कांग्रेस प्रदेश सचिव मों अनीस खान की मेहनत ला रही है रंग

कांग्रेस प्रदेश सचिव मों अनीस खान की मेहनत ला रही है रंग

इनकी प्रेरणा से कांग्रेस की तरफ लोगो की बढ़ रही रुझान

सदस्यता अभियान पर महिलाओं की रही रही अच्छी भागीदारी

सुल्तानपुर। शुक्रवार 26 नवम्बर 2021 को शहर के लाल डिग्गी वार्ड स्थित बाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस सदस्यता अभियान की शुरुआत प्रदेश सचिव व जिला प्रभारी मो अनीस खां की मौजूदगी में शुरू हुई । यहां अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सरयू दीन बौद्ध , हरीश त्रिपाठी , नफीस फारुकी , विजय पाल , सभासद राजदेव शुक्ला , पूनम कोरी , तेज बहादुर पाठक समेत नेताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते  हुए संविधान दिवस की सभी को बधाई दी । यहां मौजूद दर्जनों महिलाओं व पुरुषों को पार्टी की सदस्यता की रसीद काटकर पार्टी में शामिल किया गया । 

आरटीआई चेयरमैन व सभासद अमोल बाजपेई के संयोजन में लाल डिग्गी वार्ड स्थित बाल्मीकि बस्ती में सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश सचिव मो अनीस खां ने कहा प्रदेश में महिलाओं के सम्मान को बचाने के लिए प्रियंका गांधी लगातार संघर्षरत है । संविधान दिवस पर कांग्रेस पार्टी महा सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है । कांग्रेस में जोड़ने के लिए महिलाओं में बहुत ही उत्साह है । आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी  प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है । प्रियंका गांधी की सभी प्रतिज्ञाओं को सरकार बनने पर लागू करा कर आम जनता को लाभ दिलाया जाएगा । 

कार्यक्रम को प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद जमा खान , जिला उपाध्यक्ष तेज बहादुर पाठक , सभासद राजदेव शुक्ला , युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुब्रत सिंह सनी , शहर उपाध्यक्ष महेश मिश्रा , अमित कुमार सिंह अरशद पवार , समेत दर्जनों नेताओ ने संबोधित किया । वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी की देखरेख में दर्जनों महिलाओं व पुरुष ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । दर्जनों लोगों ने 823000 5000 पर मिस्ड कॉल कर अपनी सदस्यता को पुख्ता किया । 

कार्यक्रम का संचालन शहर के उपाध्यक्ष अनवर हैदर ने किया । इस अवसर पर जिला प्रवक्ता व जिला सदस्यता प्रभारी नफीस फारुकी , प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सिराज अहमद ,जिला महासचिव विजय पाल , महिला कांग्रेस की जिला महासचिव पूनम  कोरी , जिला सचिव जनार्दन शुक्ला , अतहर नवाब , ब्लॉक अध्यक्ष धनपतगंज अजेंद्र पांडे विभू , समर अशरफ जिलानी , आर पी पांडेय , अहमद रजा , मो शबीर समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

- Kapil Dev Vishwakarma, Mob.- 9519364890

Post a Comment

और नया पुराने