अम्बेडकरनगर।
वैश्विक महामारी कोरोना 19 के वायरस संक्रमण अभी देश के सामने है। पूरा विश्व इस महामारी से बचने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में देश में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री और विश्व स्वास्थ्य संगठन के आवाहन के बावजूद भी लोग जागरूकता के अभाव में वैक्सीनेशन से कतरा रहे है। यह अत्यन्त दुखद एवं सोचनीय है।
इसी सन्दर्भ में अम्बेडकरनगर जनपद के शीर्ष समाजसेवी संस्था पंख द्वारा अब लोगों में उत्पन्न वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करके भ्रान्तियां दूर किये जाने की पहल शुरू कर दिया गया है। पंख - उड़ान एक उम्मीद संस्था के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं अन्य सरोकारी कर्मियों से गहन विचार विमर्श कर जनता को जागरूक करने का खाका तैयार किया गया। पंख की इस पहल से भ्रमित हुए लोगों मेें कोरोना की भयावहता और वैक्सीनेशन के प्रति अवश्य ही जागरूकता पैदा होगी।
बता दें कि जनपद की शीर्ष समाजसेवी संस्था पंख के अध्यक्ष मनप्रीत सिंह उर्फ अंशू बग्गा की सजग सोच ने इस पहल को मूर्त रूप देने का कार्य शुरू कर दिया।
मंगलवार 30 नवम्बर 2021 को पंख द्वारा जागरूकता पहल के इस क्रम मे जिले का सबसे बड़ा लक्ष्य वाला एक बाह्य शिविर लगाया गया। पंख - उड़ान एक उम्मीद की संस्था के सर्वे-सर्वा मनप्रीत सिंह उर्फ अंशू बग्गा ने बताया कि टाण्डा शहर के नैपुरा मोहल्ला में लगे इस शिविर में 700 का लक्ष्य संस्था द्वारा रखा गया है। इसमें 275 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है।
अंशू बग्गा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना कोविड.19 से यदि बचना है तो टीकाकरण आवश्यक है। हमको अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है तो वैक्सीनेशन कराना जरूरी है क्योंकि वैक्सीन ही बचाव है। साथ ही हमे कोरोना प्रोटोकाल की अनदेखी नही करनी चाहिए।
इस महालक्ष्य बाह्य शिविर में टाण्डा आसोपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा दिनेश वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा रामानन्द सिद्धार्थ, पत्रकार, सम्पादक आलम खां ( अध्यक्ष संयुक्त प्रेस क्लब टाण्डा ), मो इसराइल ब्लाक कार्यक्रम प्रबन्धक, श्रीमती विजय लक्ष्मी और श्रीमती संगम ( दोनो एएनएम ), रेनू ( आशा ), जितेन्द्र जायसवाल ( आयुष्मान मि़त्र ), काशिफ अहमद ( सचिव पंख- उड़ान एक उम्मीद), अमरजीत सिंह( प्रधान गुरसिंह सभा - टाण्डा ), अंकुर जायसवाल, असहाब आलम, सुजैल अहमद, मांे दिलसाद, मो सुहेल, आगोस, मों रसूल एवं आकांश आदि ने नैपुरा टाण्डा में महालक्ष्य बाह्य शिविर में लोगोें को एकत्र करने के लिए अपना अप्रतिम योगदान दिया।
Posted By- Kapil Dev Vishwakarma, Mob.- 9519364890
