अलका स्टूडियो के मालिक राधेश्याम गौड़ का आकस्मिक निधन

अलका स्टूडियो के मालिक राधेश्याम गौड़ का आकस्मिक निधन

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर के बस स्टेशन स्थित अलका स्टूडियो के मालिक राधेश्याम गौड़ (62) का निधन बीती 29/30 नवम्बर 2021 की रात हृदयगति रूकने से हो गया। स्वर्गीय गौड़ एक मृदुभाषी, सरल एवं सीधे स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे। वह एक अत्यन्त कुशल छायाकार थे। 

राधेश्याम जिला फुटबाल एसोसिएशन के आजीवन सदस्य भी रहे। उनके आकस्मिक निधन से हित-मित्र, शुभचिन्तक सभी स्तब्ध एवं शोकाकुल हैं। स्वर्गीय गौड़ का अन्तिम संस्कार नगर के मोहसिनपुर स्थित तमसा घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र आलोक कुमार गौड़ (बब्लू) ने दिया। 


Post a Comment

और नया पुराने