अकबरपुर के बिजली महकमे के लाइनमैन कीर्ति आजाद का शटडाउन बना सिरदर्द

अकबरपुर के बिजली महकमे के लाइनमैन कीर्ति आजाद का शटडाउन बना सिरदर्द

एलआईसी फीडर क्षेत्र में रहती है घण्टों अघोषित कटौती

 बताया जाता है कीर्ति आजाद का शटडाउन है

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर बिजली महकमे के कतिपय लाइनमैन ऐसे हैं जो दिन.रात अंगूर की बेटी के सुरूर में रहते हैं। इनके नाम पर शहर के कई इलाकों में बिजली ठीक करने वाले प्राइवेट एवं संविदा कर्मी शट डाउन ले लेते हैं और यह भूल जाते हैं कि शटडाउन वापस भी करना है। अकबरपुर के एलण्आईण्सी फीडर के लाइनमैन कीर्ति आजाद के साथ ऐसा प्रायः होता है। उन्हें मालूम ही नहीं रहता कि शटडाउन किसने लिया है और फीडर में सप्लाई क्यों नहीं हो रही है। 

इस तरह दिक्कत दूर करने के नाम पर घण्टों अप्रत्याशित ढंग से बिजली सप्लाई बन्द रहती है। कमोवेश इसी तरह आशाराम नामक पुराने बिजली लाइनमैन के भी साथ भी रहता है। इस समय अकबरपुर एलआईसी फीडर में बिजली की अघोषित कटौती और कीर्ति आजाद द्वारा लिया गया शटडाउन असहनीय पीड़ा दायक बना हुआ है। एलआईसी फीडर क्षेत्र में रहने वाले लोग कीर्ति आजाद के रवैय्ये से तंग आ गये हैंए साथ ही अकबरपुर विद्युत उपकेन्द्र के एसएसओ की खरी.खोटी भी सुन रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने