सरकार का फरमान हुआ हवा हवाई

सरकार का फरमान हुआ हवा हवाई

अंबेडकरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारीयों का धरना 30/11/ 2021 से लगातार चल रहा है। संविदा कर्मचारियों द्वारा अपनी कुछ मांगों को सरकार के समक्ष रखने के लिए लगातार चौथे दिन भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। 

वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा कोविड-19 की सुरक्षा हेतु जो निर्देश जारी किए गए हैं उसका खुलेआम अवहेलना हो रहा है धरना आज पर सरकार द्वारा रोक लगाया गया है इस कार्यक्रम में कोविड-19 की सुरक्षा का कोई भी इंतजाम नहीं है। जितने भी कर्मचारी धरना पर बैठे हुए हैं किसी के चेहरे पर मास्क नहीं लगा है सब एक दूसरे से सट कर बैठे हुए हैं 2 गज दूरी मास्क जरूरी का नारा हवा हवाई साबित हो रहा है। 

जहां एक तरफ सरकार द्वारा तीसरी लहर स्थिति को देखते हुए धरना बैठक आज पर रोक लगाया गया है वही सरकारी कार्यालय के सामने संविदा कर्मचारी धरना दे रहे हैं और जिला प्रशासन पूर्वक सम्मान हो कर देख रहा है ज्ञापन के लिए जा रहा है। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी अंबेडकर नगर श्रीकांत राय से जब संपर्क किया गया तो उनका फोन नहीं उठा

जब जिले का स्वास्थ्य महकमा ही कोविड-19 की तीसरी लहर के साथ खिलवाड़ कर रहा है तो जिले के नागरिकों का क्या होगा भगवान भरोसे।

Post a Comment

और नया पुराने