जौनपुर। शिया जामा मस्जिद में शिया जामा मस्जिद के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र डेज़ी के वालिद शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक हसीन अहमद मरहूम की मजलिसे चेहल्लुम मुनक़िद हुई जिसमें डाक्टर एबाद अली ने सोज़ख़ानी की मजलिस को मौलाना महफुज़ुल हसन खां इमामे जुमा ने ख़िताब किया ।
जिसमें उन्होंने ने कहा कि अल्लाह के रसूल की तौहीन करने वाला आख़ेरत में निजात हासिल नहीं कर सकता है मजलिस में जनाबे फातमा ज़हरा का मसायब पढ़ा गया आख़िर में हसीन अहमद की मग़फेरत के लिए दुआ की गई मजलिस में बहुत से मोमनीन ने शिरकत की मरहूम के इकलौते बेटे ए एम डेज़ी ने सभी हाज़ेरीन का शुक्रिया अदा किया मजलिस में शहर के गणमान्य जन मौजूद थे