मुबारकपुर डैयाडीह गांव के प्रधान के अवैध कार्यों की गांववासियों ने की जांच की मांग

मुबारकपुर डैयाडीह गांव के प्रधान के अवैध कार्यों की गांववासियों ने की जांच की मांग

 ग्राम प्रधान पर तालाबए सरकारी जमीन और लाखों का सार्वजनिक शौचालय बेचने का आरोप

(रिपोर्ट:- कपिल देव विश्वकर्मा, मो0- 9519364890)

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर तहसील व ब्लॉक  के तहत आने वाले एवं जिला मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मुबारकपुर डैयाडीह में सरकारी भूमि पर दर्जन भर से अधिक लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। बताया गया है कि प्रधान की मिलीभगत से पैसे वाले अनेकों लोगों ने गांव के तालाब पर कब्जा करके मकान बनवा लिया है। इनमे से ग्राम प्रधान ने खुद का एक मकान गांव के बीच स्थित  जलाशय पर निर्मित कराया है।

इसके अलावा अपने कई खास लोगों से पैसा लेकर मौखिक रूप से तालाब और बंजर सरकारी भूमि पर काबिज करा दिया है। गांव के एक सरकारी सार्वजनिक शौचालय को लाखों रुपया लेकर प्रधान द्वारा बेंच दिया गया है। इससे सम्बन्धित ख़बरें बीते महीनों सुर्खियों में रही है।

सोशल मीडिया में बीते महीने मुबारकपुर डैयाडीह की खबरें कुछ इस प्रकार रही-

जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत मुबारकपुर डैयाडीह ब्लाक तहसील व थाना अकबरपुर में सरकारी पैसे से निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय को गाँव के एक पैसे वाले व्यक्ति द्वारा अपने इस्तेमाल में ले लिया गया है। बताया गया है कि उक्त शौचालय के चारो तरफ क्रेता द्वारा चहार दीवारी एवं एक बड़ा सिंह द्वार निर्मित करवा लिया गया है।

ग्राम वासियों के अनुसार इस तरह की जालसाजी में क्रेता और ग्राम प्रधान की मिली भगत और हाथ है। अच्छी कीमत पर लाखों रूपए का सरकारी सार्वजनिक सुलभ शौचालय और भूमि ग्राम प्रधान की कृपा से खरीदने वाला ग्राम पंचायत का एक अल्पसंख्यक जाति का धनी व्यक्ति बताया गया है। ग्राम वासियों ने बताया कि प्रधान प्रतिनिधि पैसे वाले और सत्ता तथा राजनीतिक क्षेत्र में गहरी पैठ रखने वाले प्रभावशाली व्यक्ति हैं। डैयाडीह ग्राम पंचायत की प्रधान एक महिला हैं उन्ही के देवर प्रधान प्रतिनिधि है।

प्रधान प्रतिनिधि के बारे में गांव के वाशिन्दो ने बताया है कि वह पढ़ा लिखाए माननीयों तथा रसूखदार लोगों से अच्छा सम्बन्ध रखता हैं। प्रधान प्रतिनिधि के रूप में मनमाने ढंग से अपने हितार्थ ग्राम पंचायत के समस्त कार्यों का सम्पादन करता है। 

बीते जुलाई महीने के अन्त में मुबारकपुर डैयाडीह गाँव के वासिन्दों ने जिलाधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी उपजिलाधिकारी अकबरपुर जिला विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी अकबरपुर आदि सम्बन्धित अधिकारियों से मांग किया था कि मुबारकपुर डैयाडीह बसखारी रोड निकटण्हाइवे ओवरब्रिज में निर्मित सार्वजनिक सुलभ शौचालय की जाँच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाये । 

इन सभी ने ये भी अनुरोध किया था कि  बेहतर यह होगा कि बड़े हाकिम स्वयं मौका मुआयना कर वास्तविकता से अवगत हों। परन्तु मुबारकपुर डैयाडीह ग्राम पंचायत की यह मांग प्रशासनिक ठण्डे बस्ते में चली गई। मुबारकपुर डैयाडीह की ग्राम प्रधान महिला हैं। उनके देवर प्रधान प्रतिनिधि हैं जो अपनी पहुंच का बेजा लाभ उठाकर गांव के सरकारी भूमि व सम्पत्ति का उपयोग स्व हितार्थ कर रहे हैं। गांव के वाशिंदो ने जांच की मांग किया है।


 

 

 

Post a Comment

और नया पुराने