तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज
अम्बेडकरनगर। सड़क सुरक्षा सप्ताह सोमवार से शुरू हो रहा है तथा 12 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुडे़ तमाम आयोजन किये जाएंगे। इनमें जागरूकता कार्यक्रम, अभियान, प्रतियोगिताओं समेत कई आयोजन होंगे। परिवहनेेे विभाग द्वारा सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह (तृतीय) का शुभारंभ लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाकर किया गया।
जिलेवासियों को जागरूक करने के लिए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन सांेमवार को बाइक / स्कूटी / वाक्थान से सम्बन्धित जन जागरूकता रैली निकाली गयी। जिसमें राजकीय इण्टर कालेज अकबरपुर सावित्री बाई फूले इण्टर कालेज कुर्की बाजार, बीएनइण्टर कालेज के एनसीसी कैडेट्स व जयराम वर्मा बालिका इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक जन जागरूकता यातायात रैली एआरटीओ कार्यालय से पटेल नगर चौराहा तक निकाली गयी।
मुख्य अतिथि संजू देवी विधायक टाण्डा ने जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा जनपद के प्रमुख स्थानों / चौराहों पर सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में प्रचार-प्रसार किया गया तथा आम जनमानस से सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अपीेल की गयी तथा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर एआरटीओ वीडी मिश्र, प्रमोद कुमार यात्रीकर / मालकर अधिकारी, विपिन कुमार सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा डीवीए विनय कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। ट्रक / टेम्पो यूनियन, ऑटो यूनियन के लोगों व परिवहन निगम के चालकों तथा जनपद में संचालित मोटर विक्रेताओं / एजेन्सियों के कर्मचारीगण जनपद में संचालित विभिन्न मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल प्रदूषण जाँच केन्द्र के संचालकों व आम जनमानस द्वारा उक्त जन जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया गया।
- कपिल देव विश्वकर्मा, मो0- 9519364890