अम्बेडकरनगर। तहसील टांडा के अंतर्गत किछौछा नगर पंचायत बसखारी जलालपुर रोड नाले का गंदा पानी रोड़ के किनारे भारने से दुकानदारों को समस्या हुई उत्पन्न दुकानदारों का कहना है कि नाले का पानी सही जगह जाने का व्यवस्था ना होने के नाते सभी लोग अपने अपने सामने नाले के पानी को रोक दिया है जिससे सड़क के किनारे पानी भरा हुआ है
माने तो आदित्यनाथ योगी जी की सरकार सड़क नाले निर्माण की व्यवस्था विशेष तौर पर किया गया लेकिन किछौछा नगर पंचायत खुल रही है पोल किछौछानगर पंचायत के ई ओ चेयरमैन की लापरवाही की भेंट चल रहा है बसखारी सही व्यवस्था पानी जाने का ना होने से सड़कों पर भरा हुआ है पानी रोड के किनारे जलालपुर रोड विशाल पेट्रोल पंप के बगल पटरी पर दुकानदारों का बुरा हाल है।
सभासद ईओ चेयरमैन के कारनामों का खुल रहा है पोल ऐसे में योगी जी लाख विकास की गंगा बहा रहे है लेकिन इन्हें के अधिकारी कर्मचारी पलीता लगाने में बाज नहीं आ रहे हैं।
