मुंगराबादशाहपुर थाने में दलालों की बढ़ी दखलअंदाजी से फरियादी बेहाल

मुंगराबादशाहपुर थाने में दलालों की बढ़ी दखलअंदाजी से फरियादी बेहाल

पुलिस गिरफ्त का आरोपी जेल जायेगा या घर इसका फैसला करते हैं दलाल 

मुंगराबादशाहपुर- जौनपुर। स्थानीय थाने पर इन दिनों दलालों की दखलंदाजी इस कदर परवान चढ़ गई है कि पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त जेल जाएंगे अथवा ससम्मान अपने घरए इसका निर्णय थानेदार की बजाय दलाल करने लगे हैं। बताते चलें कि इसी मामले को लेकर विगत दिनों थाना पुलिस के हत्थे चढ़े 4 जुआड़ियों में दो को दलाल के इशारे पर ससम्मान घर भेज दिया गया जबकि दो लोगों को जेल। 

सूत्रों की मानें तो इस मामले को लेकर दो लोगों में जमकर कहासुनी होने के साथ गाली.गलौज तक थाना परिसर में हुआ था जहां थाना पुलिस मूकदर्शक बनी रही। थाने में दलालों की दखलंदाजी का आलम यह है कि थाना परिसर में जहां दलालों की खातिरदारी की जाती हैए वहीं अपनी फरियाद लेकर आने वाले फरियादियों की सुनवाई करने की बजाय उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है जिसके कारण वह बेहाल होकर दलालों का सहारा लेने को विवश हो रहे हैं। 

आलम यह है कि थानाध्यक्ष से अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आने वालेे फरियादियों की सुनवाई दलालों के इशारे पर हो रही है। इसके कारण शासन के निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक के प्रयास के बावजूद भी पुलिस और फरियादियों के बीच रिश्ता सुधरने का नाम नहीं ले पा रहा है। बताया जाता है  कि फरियादी के थाना पहुंचते ही पहले से ही खड़े दलाल उनकी तहरीर लेकर काम के एवज में सौदेबाजी करते हैं। 

बताया जाता है कि नये थानेदार के आते ही बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंचने वाले तथाकथित अपने को समाजसेवी बताते हुए थाना प्रभारी से सम्पर्क बढ़ाकर अपना उल्लू सीधा करने लगते हैं। सूत्रों की मानें तो थाने में इन दिनों दलालों की दखलंदाजी चरम पर है। किसी सम्भ्रांत को फर्जी केश में फंसाने से लेकर किसी की आराजी पर अवैध कब्जा करानाए अपराधी को रिहा करा देना दलालों के लिए दिनचर्या बन गया है। बशर्ते ऐसा काम कराने वाले को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है। क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कर थाने में दलालो की दखलन्दाजी पर रोक लगाने की मांग किया।

Post a Comment

और नया पुराने