आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिगम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिगम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

अंबेडकरनगर। ब्लॉक संसाधन केंद्र भीटी के प्रांगण में बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी भीटी की संयुक्त अध्यक्षता में स्कूल रीडीनेस के पूर्व प्राथमिक अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अधिगम विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ ।सरस्वती वंदना कार्य करती रीना एवं प्रमिला के द्वारा किया गया। प्रेम प्रकाश ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में पूर्व प्राथमिक शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला वहीं पर बाल विकास परियोजना अधिकारी बलराम सिंह ने विस्तार से प्री प्राइमरी एजुकेशन के बारे में जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दिया और उसके तीन उद्देश्य भी बताएं पहला प्री प्राइमरी एजुकेशन शिक्षा का उद्देश्य जहां पर बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करना और वातावरण के प्रति जागृत करके विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्राथमिक अंकगणितीय ज्ञान का विकास करना प्रमुख उद्देश्य बताया। 

सीडीपीओ ने कहा की इस कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं के अंदर कौशल विकास होगा और पहल पुस्तिका के माध्यम से बच्चों बच्चों की छोटी मांसपेशियों एवं बड़ी मांस पेशियों के विकास भी संभव होगा सीडीपीओ ने बताया इस कार्यशाला में 192 में 185 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

और नया पुराने