बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र आज अम्बेडकरनगर में

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र आज अम्बेडकरनगर में


अम्बेडकरनगर।
विधानसभा चुनाव-2022 में चल रहे मतदान के 6वें चरण में इस जिले में 3 मार्च को मतदान होना है। चुनाव में अपनी-अपनी जीत के लिए प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशियों और उनके समर्थकों द्वारा जहां सघन जनसम्पर्क अभियान चलाया जा रहा है वहीं पार्टियों के स्टार प्रचारकों द्वारा रैली/जनसभाओं को सम्बोधित कर जनता से अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की जा रही है।

इसी क्रम में 277-कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय के समर्थन में आयोजित जनसभा को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र 01 मार्च 2022 को सम्बोधित करेंगे। इस बावत जानकारी देते पवन कुमार पाण्डेय (पूर्व विधायक) ने बताया कि कटेहरी के रामदेव जनता इण्टर कॉलेज के मैदान में आज 1 मार्च को दिन में 11 बजे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र पार्टी प्रत्याशी प्रतीक पाण्डेय के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने