-सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा शनिवार से शुरू हो गयी। संस्कृत बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार जिले में 11 केंद्र बनाए गये है, जिस पर 3917 परीक्षार्थी परीक्षा देगे।पहले दिन प्रथम पाली में प्रथमा व पूर्व मध्यमा द्वितीय प्रथम व उत्तर मध्यमा प्रथम की परीक्षा हो रही है। द्वितीय पाली में पूर्व मध्यमा प्रथम व उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा होंगी। नकल रोकने के लिए इस बार उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें सीसीटीवी कैमरा लगा है।
जिले में 32 संस्कृत विद्यायल के अलावा दो महाविद्यालय है। इन विद्यालयों मे प्रथमा से लेकर उत्तर मध्यमा में 3917 परीक्षार्थी पंजीकृत है, जिसमे 111 व्यक्तिगत और 3806 संस्थागत परीक्षार्थी है, जिसकी परीक्षा 26 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल तक होगी। संस्कृत बोर्ड परीक्षा में अक्सर नकल का आरोप लगता है, जिसे देखते हुए बोर्ड ने इस बार सीसीटीवी के निगरानी में परीक्षा कराने का फैसला किया है।
राजकीय बालिका इंटर कालेज तेदुआई कला, सुमित्रा देवी शुक्ला राजकीय इंटर कालेज आलापुर, राम दुलारी संस्कृत माध्यमिक विद्यायल सरस्वती नगर मुबारकपुर टांडा, श्री शंकर जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्द्रियावा गोसाईगंज, शिव संस्कृत उमा विद्यालय वीरसिंहपुर सया, लक्ष्मी सरोज संस्कृत उमा विद्यायल कुर्मीडीहा रामदास पट्टी, ज्ञानचंद्र संस्कृत उमा विद्यालय ताजपुर हजपुरा, बाबा बरुआ दास उमा विद्यालय रसूल पुर बाकरगंज, श्री हर्शेस्वर नाथ संस्कृत महाविद्यालय ब्राह्मण पट्टी भियांव, राम प्रताप उमा विद्यालय अतरौरा रामबाबा, साहब दयाल संस्कृत महाविद्यालय मधुपुर मीरानपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
