जिले के यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कम पहुंचा प्रश्नपत्र, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

जिले के यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर कम पहुंचा प्रश्नपत्र, परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।   यूपी बोर्ड की लापरवाही के चलते हाईस्कूल की गृहविज्ञान की परीक्षा में प्रश्न पत्र कम आने से कई सेंटरों पर हडक़म्प की स्थिति बनी रही। कम पेपर पंहुचने से हंगामे की स्थिति बन गई। छात्रों की संख्या अधिक और प्रश्न पत्र कम होने से मौके पर मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आननफानन में मामले की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई। सूचना पर करीब 30 मिनट बाद अन्य सेंटरों से प्रश्न पत्र पंहुचाया गया, जिसके बाद सुचारु रूप से परीक्षा शुरू हो सकी।

सूचना के मुताबिक जीजीआईसी जलालपुर, लल्लन जी ब्रह्मचारी इंटर कालेज राजेसुल्तानपुर व एक अन्य कालेज में बोर्ड से आये लिफाफे खोलने के बाद छात्रों की संख्या से कम प्रश्न पत्र मिले, जिसके बाद छात्रों में अफरातफरी मच गई। प्रश्न पत्र को लेकर आपस मे छीना झपटी मच गई। हालाकि मौके की स्थिति संभालते हुए केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा छात्रों को समझाबुझाकर दो छात्र के मध्य एक पेपर का वितरण कर काम चलाने का रिक्वेस्ट किया गया, जिसके बाद छात्र परीक्षा देने को राजी हुए।

डीआईओएस प्रवीण कुमार मिश्र के मुताबिक पेपर कम आने से दिक्कत हुई थी, लेकिन करीब आधे घन्टे के अंदर अन्य सेंटर पेपर को छात्रों को उपलब्ध करा दिया गया, जिसके बाद परीक्षा सुचारू रूप से संचालित हुई। अगर परिक्षार्थियो द्वारा समय बढ़ाने की मांग की जाएगी तो उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने