अम्बेडकरनगर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर पद्मनारायण मिश्र के निर्देशानुसार आगामी 12 मार्च 2022 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में एक आवश्यक बैठक की गई।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पद्मनारायण मिश्र की की अध्यक्षता एवं विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत रत्नेश मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वाद नियत कर निस्तारित करवाने की बात कही गई। इस बैठक में अपर प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, अम्बेडकरनगर एवं जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर द्वारा सभी उपस्थित सम्मानित न्यायिक अधिकारीगणों को निर्देशित किया गया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर के विभिन्न न्यायालयों में लम्बित प्राचीन वादों को चिन्हाकिंत करते हुये पीठासीन अधिकारी पक्षकारों के मध्य से सुलह-समझौता को प्रोत्साहन देकर धारा-125, धारा-138 एन0आई0 एक्ट, बैंक सम्बन्धी विवाद एवं पुराने वैवाहिक विवादों को विशेष रूप से रूचि लेते हुये अधिक से अधिक मामलों को निस्तारित करने का प्रयास करे तथा सम्बन्धित पक्षों को नोटिस/सम्मन भेजना सुनिश्चित करायें।
इसके साथ ही नोटिस/सम्मन के तामीला हेतु स्वयं ही मॉनिटरिंग करें कि नोटिस/सम्मन ठीक ढंग से तामीला हो रही है कि नहीं। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।