इंजीनियरिंग कॉलेज और एकलव्य स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इंजीनियरिंग कॉलेज और एकलव्य स्टेडियम में बने स्ट्रांग रूमों में रखी गई ईवीएम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


अम्बेडकरनगर।
जिले में 6 वें चरण के मतदान के बाद देर रात तक ईवीएम जमा किए जाने का सिलसिला चलता रहा। ईवीएम मशीन को राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व एललव्य स्टेडियम में जमा कराया गया। विधानसभा टांडा अकबरपुर, कटेहरी का राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में व जलालपुर,आलापुर का एकलव्य स्टेडियम अकबरपुर में ईवीएम जमा हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी, जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा की मौजूदगी में ईवीएम को सुरक्षित जमा कराया गया।

जिला सूचना विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 5 विधानसभा में 62.66 प्रतिशत मतदान हुआ है। हालांकि 2017 के मुकाबले अबकी बार कम मतदान हुआ है।विधान सभा चुनाव के छठवे चरण में पांच विधान सीटो पर 62.66 फीसदी मतदाताओ ने मतदान करके 60 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया, जिसका परिणाम 10 मार्च को आएगा। मतगणना के लिए शनिवार से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पांच विधानसभा सीटो के लिए 60 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन जिले की पांच सीटों पर बीजेपी, सपा व बसपा में त्रिकोणीय लड़ाई देखी जा रही है, यहां न तो निर्दलीय किसी सीट पर कुछ लड़ पाए न ही कांग्रेस। वही बसपा छोड़ सपा में आए 4 दिग्गज नेता भी अपने अपने सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में फंसते दिख रहे है। कटेहरी विधान सभा सीट पर सपा के लालजी वर्मा बसपा के प्रतीक पांडेय तथा निषाद पार्टी के अवधेश द्विवेदी के बीच काटे की टक्कर देखी जा रही है। 

अकबरपुर सीट पर सपा के रामअचल राजभर बसपा के चंद्रप्रकाश वर्मा व धर्मराज के बीच मुकाबला है। जबकि जलालपुर में सपा के राकेश पांडेय, बसपा के राजेश सिंह व भाजपा के सुभाष राय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं आलापुर सीट पर सपा के त्रिभुवन दत्त बसपा के केडी गौतम और भाजपा के त्रिवेणीराम के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि टांडा सीट पर सपा के राममूर्ति वर्मा का पलडाभारी दिख रहा है, लेकिन यहां भी उनका मुकाबला बसपा के शबाना खातून तथा भाजपा के कपिल देव वर्मा से है।

Post a Comment

और नया पुराने