अंबेडकरनगर। जनपद अम्बेडकरनगर में पुलिस अधीक्षक श्री आलोक प्रियदर्शी के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री संजय राय के पर्यवेक्षण में विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुमशुदा/चोरी की मोबाइलों को मोबाइल रिकवरी सेल (सर्विलांस सेल) द्वारा लगातार अथक प्रयास के फलस्वरूप कुल 103 अदद मोबाइल को (कीमत करीब 15 लाख 45 हजार रूपये) बरामद कर सम्बन्धित मोबाइल धारकों को मोबाइल प्राप्त करने हेतु सूचित किया गया।
बरामदकर्ता मोबाइल रिकवरी सेल- -आरक्षी विनय कुमार यादव 02- आरक्षी सौरभ पाण्डेय ,03- आरक्षी प्रदीप यादव
