आलापुर पुलिस ने एक चोर को मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल सेट सहित धर दबोचा, भेजा जेल

आलापुर पुलिस ने एक चोर को मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल सेट सहित धर दबोचा, भेजा जेल


अंबेडकरनगर।   दिनांक 28.03.2022 को थाना आलापुर पुलिस टीम तालाश/वांछिंत अपराधी में इन्दईपुर से रामनगर के बीच क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान शहीद गेट के सामने से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई दिये, जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो वे मोटरसाइकिल से हथिनाराज की तरफ मुडकर भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये एक अभियुक्त को शहीद गेट के पास मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अन्य अभियुक्त भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 8 अददमोबाइल, 490 रुपए व एक अदद मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।  

पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में अपना नाम राहुल यादव पुत्र राधेश्याम यादव नि0 रामडीह सराय गडहा फत्तेपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर बताया एवं कहा हम दोनों ने दिनांक 16.03.2022 को रामनगर चौहडा रोड से एक व्यक्ति की साइकिल में टंगे थैले को चुराया था जिसमें 2000 रुपए व एक मोबाइल (VEVO Y12) था। हम लोगों द्वारा अन्य मोबाइलों को थाना कटका, टाण्डा व आलापुर में भीड़-भाड़ वाली जगह को चिन्हित कर उसका फायदा उठाकर मोबाइल चोरी को अंजाम देते थे। तत्पश्चात हम लोग चोरी किये गये मोबाइल को कम दाम पर लोगों को बेच  देते थे, उनको हम लोग आपस में बांट लेते थे।

विवरण थाना आलापुर से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त- राहुल यादव पुत्र राधेश्याम यादव नि0 रामडीह सराय गडहा फत्तेपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।

विवरण फरार अभियुक्त- राजू यादव पुत्र ज्ञानचन्द्र नि0 रामडीह सराय गडहा फत्तेपुर थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर।

आपराधिक इतिहास- (राहुल यादव व राजू यादव) 01.मु0अ0सं0 54/22 धारा 379 भादवि थाना आलापुर जनपद अम्बेडकरनगर । 02. मु0अ0सं0 49/22 धारा 379 भादवि थान कटका जनपद अम्बेडकरनगर ।

विवरण बरामदगी- 01. एक अदद  मोटर साइकिल होन्डा साइन (UP50AJ 6020)02. 490 रुपए नगद 03. 08 अदद मोबाइल फोन गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- थाना आलापुर 01. उ0नि0 दिनेश चन्द्र मिश्रा 02. का0 सोनू चौधरी 03. का0 वीरपाल 04. का0 राकेन्द्र कुमार

Post a Comment

और नया पुराने