अंबेडकरनगर। पुलिस लाइन्स अंबेडकरनगर में पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, परिक्षेत्र अयोध्या कवींद्र प्रताप सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर आलोक प्रियदर्शी के निकट पर्यवेक्षण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिलाधिकारी अंबेडकरनगर सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा रक्तदान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया गया
शिविर चिकित्सकों द्वारा पुलिसकर्मियों व अन्य व्यक्तियों को रक्तदान के महत्व के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुए तथा रक्त की कमी से होने वाली बीमारियों व उनके उचित निवारण हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, सोशल मीडिया सेल प्रभारी उ0नि0 देविका सिंह व पुलिस परिवार के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण तथा महिला पुलिसकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
उक्त शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ साथ जनपद के पत्रकार बंधुओं व विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं के सम्मानित व्यक्तियों, उनके सहयोगियों व एनसीसी कैडेट समेत कुल 157 व्यक्तियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करने में प्रतिभाग किया गया स्वैच्छिक रक्तदान करने के पश्चात जनपद की सशक्त महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने वक्तव्यों में खुशी जाहिर करते हुए आमजन में महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश कर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया तथा रक्तदान के सम्बन्ध में समाज में फैली मिथक भ्रान्तियों के विषय में एक अच्छा सन्देश दिया गया।

