युवा रोजगार मेला 25 को

युवा रोजगार मेला 25 को



अंबेडकरनगर।   युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के लिए हाजी अब्दुल्लाह निजी आईटीआई बसखारी के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शामिल होकर युवा रोजगार के सुनहरे अवसर को प्राप्त कर सकते हैं।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आलापुर के प्रधानाचार्य भूपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि शासन के मंशानुसार, जिले के प्रशिक्षण ले रहे युवाओं को रोजगार देने के लिये रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, इसमें सुजुकी मोटर्स गुजरात के द्वारा प्रतिभागियों का चयन किया जायेगा। इस मेले में आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक एवं तकनीकी अभिलेखों के साथ संस्थान में 25 मार्च सुबह 10 बजे पहुॅच कर मेला में प्रतिभाग कर लाभ उठा सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को रेलेवे के स्लीपर क्लास का किराया अथवा अकबरपुर से हंसलपुर गुजराज प्लांट तक ले जाने की बस सुविधा प्रदान की जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने