भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने सीएम योगी से मिलकर जिले के विकास कार्यों को लेकर की बात, बताईं समस्याएं

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष ने सीएम योगी से मिलकर जिले के विकास कार्यों को लेकर की बात, बताईं समस्याएं

अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में जाकर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान पुनीत ने जिले की कई समस्याओं से सीएम योगी को अवगत कराया। जिला उपाध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान जिले के विकास और संचालित योजनाओं की सीएम को जानकारी दी।

मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद जिला उपाध्यक्ष ने कहा, प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विश्वास जताया और उन्हें बहुमत दिया। उन्होंने कहा, जिस तरह से पिछले 5 साल से प्रदेश का विकास हो रहा है और गुंडे-अपराधी जेल में हैं, उसी तरह से आगे भी काम होते रहेंगे। युवाओं, छात्रों और नौजवानों के विकास के लिए योजनाएं चलती रहेंगी और गरीबों को उनका हक मिलता रहेगा।

जिला उपाध्यक्ष पुनीत सिंह ने अयोध्या-अकबरपुर मार्ग का जल्द निर्माण कराने,अकबरपुर में बंद रेलवे क्रॉसिंग को खोले जाने और जिले की दर्जन भर खस्ताहाल सड़कों को दोबारा से रिपेयर के साथ चौड़ी करण कराने की मांग की है। इसके अलावा बसखारी में जाम की समस्या से निजात के लिए बाईपास जल्द बनाने की मांग की। उन्होंने कहा, जिले के समुचित विकास के लिए सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है।

Post a Comment

और नया पुराने