उचक्कों ने कार से उड़ाया व्यापारी का 3 किलो चांदी व 90 हजार नकद रखा बैग

उचक्कों ने कार से उड़ाया व्यापारी का 3 किलो चांदी व 90 हजार नकद रखा बैग

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर। जिले में कानपुर के सर्राफा व्यापारी से उचक्कों ने 3 किलो चांदी व 90 हजार की नगदी लूटी। अकबपुर थाना इलाके के अकबरपुर ब्लाक के पास टप्पेबाजों ने कानपुर के एक व्यापारी के गाड़ी से 3 किलो चांदी तथा 90 हजार रुपया पार कर दिया। गाड़ी के इंजन में आई खराबी ठीक कर रहा व्यापारी, जब तक कुछ समझ पता तब तक टप्पेबाज ईरिक्सा पकड़ कर गायब हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

सूचना के अनुसार कानपुर नगर के व्यापारी कुलदीप वर्मा चांदी का व्यापार करते है, वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ अकबपुर में व्यापार के सिलसिले में आये थे। शुक्रवार दोपहर बाद वह एक दोस्त के साथ किसी व्यापारी से मिलने जा रहे थे। वह अकबरपुर ब्लाक के सामने टांडा रोड पर पंहुचे ही थे, तभी उनकी गाड़ी में कुछ खराबी हो गयी, जिसे वह और उनका ड्राइवर बोनट खोलकर ठीक करने लगे। इसी दौरान घात लगाए बैठे टप्पेबाजों ने उनकी गाड़ी से बैग गायब कर दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक ईरिक्सा पकड़ टप्पेबाज मौके से फरार हुए है।

गाड़ी ठीक कर जब व्यापारी ने गेट खोलकर अंदर देखा तो सामान से भरा बैग गायब था। टप्पेबाजी की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पंहुची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी के माध्यम से जांच कर रही है। अकबरपुर प्रभारी थाना निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि व्यापारी के बैग में 3 किलो चादी के जेवर तथा 90 हजार रुपया था। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से लुटेरों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

और नया पुराने