अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। पांच विधान सभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी। जिसके लिए 95 टीम बनाई गयी है। इन टीमों का सोमवार को लोहिया भवन में प्रशिक्षण शुरू हो गया। कर्मचारियों को प्रशिक्षण के बाद काउंटिंग में लगाया जाएगा।
पांच विधानसभा सीटों की मतों की गिनती के लिए एक विधानसभा में 14-14 टेबल बनाए गए हैं। 5 विधानसभा सीटों के लिए कुल 70 टेबल बनाये गए हैं। वहीं वोटों की गिनती के लिए हर विधानसभा में 14 टीमों के अलावा 3 टीम आरक्षित तथा 2 टीम रिटर्निंग ऑफिसर के पास तैनात किया जाएगा। इस तरह एक विधान सीट के मतों की गिनती के लिए 19 टीमें और 5 विधानसीटों के लिए 95 टीमों की तैनाती की जाएगी। वहीं, प्रत्येक टीम में तीन लोग तैनात होंगे, जिसमें एक सुपरवाइजर, गणना सहायक तथा माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। इन सभी कर्मचारियो का लोहिया भवन में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों को बताया गया कि मतगणना करते समय यह ध्यान रहे कि कंट्रोल यूनिट का क्रमांक वही हो, जो मतदेय स्थल पर गई हों। उम्मीदवार सेट सेक्शन सील्ड हो। रिजेक्ट सेक्शन आउटर स्ट्रिप सील्ड से हो। इसके साथ रिजेक्ट सेक्शन में स्पेशल टैग लगा हो। कन्ट्रोल यूनिट पर लगी पिंक पेपर की क्रम संख्या की जांच जरूर करें।