अम्बेडकरनगर : जिले के 61 हजार छात्र-छात्राओं को नहीं मिली छात्रवृत्ति

अम्बेडकरनगर : जिले के 61 हजार छात्र-छात्राओं को नहीं मिली छात्रवृत्ति


अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)।
प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं को पढाई के लिए अनुदान के रूप के लिए स्कॉलरशिप देती है। लाखों छात्र-छात्राएं हर वर्ष छात्रवृति लेते हैं, लेकिन 2021-22 सत्र में अम्बेडकरनगर जिले में 61, 081 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिली है। स्कॉलरशिप पाने के लिए छात्र-छात्राएं विकास भवन का चक्कर लगा रहे हैं।

स्कॉलरशिप पाने के लिए 2021-22 के सत्र में 1,34,521 स्नातक और परास्नातक के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 49,849 अनुसूचित जाति के 62,473 पिछड़ा वर्ग के और 22,199 सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं ने फार्म रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें अनुसूचित जाति के 35,077, पिछड़ा वर्ग के 34,257 और 5000 सामान्य वर्ग के छात्रों को स्कॉलरशिप मिल चुकी है, जबकि 61,081 छात्रों का डाटा स्टेटस पेडिंग दिखा रहा है, जिसको ठीक कराने के लिए छात्र-छात्राओं के द्वारा स्कूल से लेकर समाज कल्याण विभाग का चक्कर लगाया जा रहा है।

समाज कल्याण विभाग द्वारा कुछ बच्चों का फार्म जमाकर ठीक कराने का आश्वासन दिया जा रहा है। जबकि कुछ छात्र-छात्राएं निराश होकर वापस लौट रहे हैं। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास कुमार ने बताया, छात्र-छात्राओं का डाटा पेडिंग दिखा रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपना स्टेस्ट निकाल कर स्कूल से फारवर्ड कराकर समाज कल्याण विभाग में 20 मार्च तक जमा कर दें। इसके बाद उनका डाटा ठीक कराया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने