मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों को भेजा जायेगा जेल

मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों को भेजा जायेगा जेल

अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने में मतदान कार्मिक शुचिता, निष्पक्षता, पारदर्शिता की बारीकियां सीख रहे हैं। पीठासीन, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को चुनाव आयोग के नियमों, निर्देशों एवं ईवीएम की तकनीक से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे मतदान के दौरान आने वाले सामान्य व्यवधान को कार्मिक आसानी से दूर कर सकेंगे।

प्रशिक्षण प्रभारी सीडीओ घनश्याम मीणा के नेतृत्व में सहायक कार्मिक प्रभारी डीडीओ वीरेंद्र सिंह, ईवीएम प्रभारी पीडी राकेश प्रसाद, डीपीआरओ अवनीश श्रीवास्तव, बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह व सहायक प्रशिक्षण प्रभारी एनआरएलएम उपायुक्त आरबी यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी एवं उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक ने प्रशिक्षण की कमान संभालते हुए मतदान कार्मिकों को बताया कि मतदान के बीच किसी भी मतदाता की वास्तविकता के बारे में चुनौती देने वाले को दो रुपये की रसीद कटानी होगी। 

जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपित मतदाता को पुलिस को सौंप दिया जाएगा, जबकि शिकायत सही नहीं पाए जाने पर चैलेंज मतदान की सूची में मतदाता का नाम लिखकर हस्ताक्षर कराते हुए उसे वोट देने दिया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं के साथ एक व्यक्ति को एक ही बार बूथ पर सहयोगी बनकर जाने की अनुमति दी जाएगी। यह व्यक्ति मतदान के बाद मत की गोपनीयता बनाए रखने का घोषणापत्र भी भरेगा। इसका उल्लंघन करने पर संबंधित सहयोगी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। 

मतदान के दौरान गोपनीयता भंग करने वाले मतदाता को पीठासीन अधिकारी मतदान से रोक देगा और उसे पुलिस के हवाले कर देगा। बताया कि यदि किसी मतदाता का पहले से किसी ने वोट डाल दिया है तो वास्तविक मतदाता के पहुंचने पर उसे मतदान से वंचित नहीं किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी प्रत्येक घंटे के पश्चात कंट्रोल यूनिट की टोटल बटन दबाकर कुल पड़े मतों की संख्या का मिलान व मतदाता उपस्थिति रजिस्टर से करते हुए अपनी डायरी में दर्ज करेगा। 

शाम छह बजे तक पंक्ति में खड़े मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी अपना हस्ताक्षर युक्त पर्ची सभी को वितरित करेगा। छह बजे के बाद मतदान परिसर में किसी को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डीएम सैमुअल पॉल व सीडीओ घनश्याम मीणा ने हवाई पट्टी पर शिविर में प्रशिक्षित कार्मिकों की मौखिक परीक्षा ली। प्रशिक्षण में केपी तिवारी, डा. पवन पांडेय, अशोक यादव एवं इंद्रजीत यादव आदि सहयोग प्रदान करते रहे।

Post a Comment

और नया पुराने