हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजें शिवालय

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजें शिवालय


अम्बेडकरनगर।
महाशिवरात्रि का पर्व जिले में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। इसके लिए सोमवार को ही शिव मंदिरों व शिवालयों में तैयारियां पूरी कर ली गईं थी। मंगलवार को शिव मंदिरों व शिवालयों में लगभग पूरे दिन हर-हर महादेव के जयकारे गूंजें। जिला मुख्यालय से सटे शिवबाबा धाम में दिन भर भक्तों की भीड़ लगी रही तो वहीं जिला मुख्यालय के गायत्री मंदिर, शहजादपुर शिवालय, रोडवेज व पटेलनगर आदि क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में भी विशेष पूजा अर्चना की गई। 

भगवान शिव की आराधना के लिए मंगलवार को महाशिवरात्रि के मौके पर शिव भक्तों की भीड़ शिवालयों पर जुटी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पहले से ही मंदिरों में विशेष तैयारियां की गई थी। अकबरपुर नगर से सटे शिवबाबा धाम में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी हजारों श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए पहुंचें। यहां पर सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध रहें। भोर से ही यहां शिवभक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया जो देर शाम तक चलता रहा। 

इसके अलावा महाशिवरात्रि के मौके पर अकबरपुर नगर के शहजादपुर शिवालय, गायत्री मंदिर, रोडवेज क्षेत्र में स्थित शिवमंदिर पर श्रद्धालुओं की आमद को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई थी। मंदिरों को पहले ही रंग-रोगन कर रंग-बिरंगी झालरों से सजा दिया गया था। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव भक्तों में काफी उल्लास देखने को मिला। महाशिवरात्रि के मद्देनजर ही सोमवार को अकबरपुर नगर में पूजा सामग्रियों की दुकानें भी सजीं नजर आयीं।

Post a Comment

और नया पुराने