अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बचाव की दी गई जानकारी, बांटी गई दवाएं

अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बचाव की दी गई जानकारी, बांटी गई दवाएं


अम्बेडकरनगर।
राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर घरेलू रुग्णता प्रबंधन कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें फाइलेरिया रोग से ग्रसित रोगियों को अंग की साफ-सफाई की जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्हें साफ सफाई की किट एवं दवा का वितरण भी किया जाएगा।

अकबरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घरेलू रुग्णता प्रबंधन कैप का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सलिकराम पासवान ने कहाकि फाइलेरिया रोग को हाथी पाव भी कहा जाता है, जो क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है। ये मच्छर नालियों में पनपता है। इसलिए नालियों की साफ-सफाई हमेशा करना चाहिए, जिससे पानी इकट्ठा न हो सके। कैम्प में प्रत्येक रोगियों को बल्टी मग तौलिया मेडिकेटेड साबुन एंटीफंगल क्रीम दिया गया। साथ ही मरीजों को रोग नियंत्रण के लिए दवा दी गई।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ नवनिधि मिश्रा ने कहा कि मरीजों को साफ सफाई रखने के साथ ही फाईलेरिया से ग्रसित अंग को साबुन से साफ करना चाहिए। साथ ही ग्रसित रोगी प्रत्येक 3 माह के अंतराल में 12 दिन की दवा का सेवन जरूर करें, जिससे कि लिम्फोडिमा को नियंत्रित किया जा सके। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुभाष चन्द्रा ने सभी आशाओं को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र जाकर हाइड्रोसील के रोगियों की सूची उपलब्ध कराएं। जिससे कि रोगियों के हाइड्रोसील का ऑपरेशन हो सके। इस अवसर पर डॉ अतीक, अनिल यादव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

और नया पुराने