पांच राज्यों में चुनाव के साथ ही यूपी में पांचवे चरण तक का वोटिंग हो चुकी है। 3 मार्च का छठवें चरण की वोटिंग होनी बाकी है। इस बीच में कुंडा विधानसभा सीट पर मामला गर्माया हुआ है। क्योंकि पांचवे चरण के चुनाव के दौरान यहां सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमले का मामला सामने आया था। सपा ने जनसत्ता दल के मुखिया राजा भैया समेत 3 ज्ञात और 15 अज्ञात पर पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा के रैयापुर में मतदान के समय सपा के बूथ एजेंट राकेश पासी ने तहरीर दी थी। कुंडा कोतवाली में देर रात दर्ज किए गए मुकदमें में विभिन्न धाराओं के तहत कुंडा विधायक राजा भइया, सुभाष सिंह व गोपाल केसरवानी समेत 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। मामला विधानसभा के रैयापुर बूथ संख्या 209 का बताया जा रहा है।
इस मामले के बाद कुंडा विधानसभा सीट की जनता ने गुलशन यादव के बारे में बताते हुए कहती है कि गुलशन यादव का राजा भैया ने बहुत सहयोग किया था। वे LPG गैस के छोटे से लेकर बड़े सिलेंडर की ब्लैकमेलिंग करते थे। लोगों ने कहा कि उनकी चाय की दुकान हुआ करती थी। वे राजा भैया की गाड़ी साफ किया करते थे।
लोगों ने गुलशन यादव की गाड़ी पर हमले को लेकर कहा कि हमला केवल जुमलेबाजी है। वे राजा भैया पर आरोप लगा रहे हैं, केवल दिखावा है। वहां की जनता ने बताया कि कोई समस्या नहीं होती है। कोई भी समस्या आने पर थाने जाने की जरूरत नहीं होती है। राजा भैया दोनों पक्षों में समझौता करा देते हैं। बता दें कि चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।