अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज समाचार सेवा)। विधानसभा सामान्य मतगणना 2022 के दृष्टिगत मार्च 2022 को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा टाण्डा रोड स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज व बसखारी रोड स्थित एकलव्य स्टेडियम में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया गया।
एसपी ने स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रजिस्टर आदि की चेकिंग की तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।