भाजपा नेता राम बहाल वर्मा की बसपा प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश वर्मा के साथ बैठक की फोटो वायरल
अम्बेडकरनगर। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद दूसरे दिन अकबरपुर विधान सीट से बसपा उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश वर्मा के साथ भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये फोटो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। फोटो चन्द्रप्रकाश वर्मा के घर की बताई जा रही है। लोग कह रहे है कि चुनाव की तारीख तक ये नेता भाजपा का प्रचार कर रहे थे, लेकिन चुनाव के दूसरे दिन ये नेता एक साथ बैठकर, कहा कितना, किस बूथ पर वोट मिला, उसका कयास लगा रहे हैं।
हालांकि ये मुलाकात औपचारिक भी हो सकती है, लेकिन चुनाव के दूसरे दिन बसपा नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी नेता की उपस्थिति से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं। बताया ये भी जा रहा है कि बीजेपी नेता को उनके सजातीय उम्मीदवार का मोह उनके घर तक खींच ले गया।
भाजपा में विभिन्न पदों पर रहे औऱ जिले के चुनाव संचालन समिति के सदस्य राम बहाल वर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राम बहाल पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष भी रह चुके है। फोटो में राम बहाल बसपा के अकबरपुर से उम्मीदवार चन्द्रप्रकाश वर्मा के साथ बैठकर लोगों से चर्चा करते दिख रहे है।
सूत्र बताते है कि ये फोटो चुनाव खत्म होने के दूसरे दिन की है, जिसमें बसपा के कुछ कार्यकर्ताओ के साथ भाजपा नेता चुनाव पर चर्चा कर रहे है। ये फोटो जैसे ही वायरल हुई, वैसे ही लोगों में ये चर्चा आम हो गई, कि नेता जी पूरा चुनाव भाजपा को लड़ा रहे थे, लेकिन उन्हें स्वजातीय प्रत्याशी का मोह, जीत- हार की गुणा गणित करने से न रोक सका।
बताया ये भी जा रहा है कि नेता जी बूथों पर कितना वोट मिला इसकी समीक्षा बताने बीएसपी प्रत्याशी के घर पंहुचे थे। वहीं पूरे मामले के सम्बन्ध में जब विश्ववार्ता ने बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ0 मिथिलेश त्रिपाठी से बात करने की कोशिश की तो प्रयास विफल ही रहा। क्योंकि उनका फोन उठा ही नहीं।