यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची फ्लाइट


भारत सरकार द्वारा
संकटग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है। ऑपरेशन गंगा के तहत एक अन्य फ्लाइट हंगरी से भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची, जहां केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने छात्रों कि अगुवानी की।

उन्होंने सभी छात्रों को भरोसा दिलाया कि यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को निकालने का प्रयास लगातार जारी है। भारत सरकार अपने एक-एक नागरिक को वहां से सुरक्षित निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने छात्रों से कहा कि आपके कई दोस्त अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनसे कहिए कि उनकी घर वापसी के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं और जब तक वे सभी वापस नहीं आ जाते तब तक ये प्रयास जारी रहेंगे।

इसी फ्लाइट से दिल्ली लौटे विंध्य दोशी नाम के एक छात्र ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, क्योंकि यूक्रेन की सीमाओं के आस पास हालात काफी डरावने हैं। भारतीय छात्रों की मदद के लिए मैं भारत सरकार और भारतीय दूतावास का धन्यवाद करता हूं।

इसके अलावा केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रों का वतन वापसी पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सरकार वहां फंसे हर भारतीय को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए चार मंत्रियों को वहां भेजा गया है। राज्यों और ऊर्जा मंत्रालय के हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। मंत्रालयों के अधिकारी हर वक्त लोगों की समस्या सुनने के लिए उपस्थित हैं। छात्रों को जो भी सहायता की आवश्यकता होगी उन्हें प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने