यूक्रेन के खारकीव में कर्नाटक के बेटे नवीन की गोली लगने से हुई मौत

यूक्रेन के खारकीव में कर्नाटक के बेटे नवीन की गोली लगने से हुई मौत


रूसी सेना
के हमले से यूक्रेन की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। अब तक यूक्रेन में 352 आम नागरिकों की मौत हो चुकी है। हवाई हमलों के साथ सड़क पर चल रही गोलाबारी के बीच एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। जिस छात्र की खारकीव में मौत हुई है वो नवीन कर्नाटक का रहने वाला था और उसकी उम्र महज 21 साल की थी। कर्नाटक मुख्‍यमंत्री बोम्‍बबई ने दिवंगत छात्र के परिजनों को सात्‍वंना देने के लिए उसके परिजनों से बात की है।

विदेश मंत्रालय ने पुष्टि कर दी है कि कर्नाटक का नवनीहावेरी जिले का रहनेवाला था यूक्रेन में मारा गए छात्र का पूरा नाम नवीन शेखरप्पा है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताया दुख है। विदेश सचिव ने रूस और यूक्रेन के राजदूत से बात की। कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बासवराज बोम्‍बई ने कहा दिवंगत छात्र का शव भारत लाने के लिए हम प्रयासर कर रहे हैं।

कर्नाटक के आयुक्‍त मनोज राजन ने बताया कि हमने विदेश मंत्रालय से यूक्रेन में नवीन शेखरप्पा के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की पुष्टि की है। जिसके बाद पता चला है कि वो चालगेरी, हावेरी का रहने वाला था। वो यूक्रेन के खारकीव में कुछ खरीदने के लिए पास की दुकान पर गया था। बाद में उसके दोस्त को एक स्थानीय अधिकारी का फोन आया कि उसकी (नवीन) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नवीन पास की दुकान में खाने का सामाना खरीदने के लिए लाइन में लगा हुआ था तभी उसकी मौत हो गई।

Post a Comment

और नया पुराने