टंकी निर्माण व पाइपलाइन बिछाने में हुए करोड़ो खर्च, घरों में नहीं पहुंचा पानी

टंकी निर्माण व पाइपलाइन बिछाने में हुए करोड़ो खर्च, घरों में नहीं पहुंचा पानी

अकबरपुर नपा क्षेत्र के अधिकांश इलाकों में पानी की बूंद-बूंद को तरस-तरस रहे लोग

-सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर।अकबरपुर नगरवासियों को पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े, इसके लिए सरकार ने हर घर शुद्ध पानी पहुंचाने के उद्देश्य से अमृत योजना को धरातल पर उतारा, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की ये योजना कागजों तक ही सीमित रह गई। अकबरपुर नगरपालिका क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा मोहल्लों में पानी के लिए पाइप लाइन तो बिछ गई, लेकिन लोगों के घर तक पानी नहीं पंहुच पा रहा है। जबकि गर्मी शुरू होते पानी का वाटर लेवल नीचे चला जाता है और टंकी में भी पानी नही आ रहा। ऐसे में लोग अभी से शुद्ध जल के लिए परेशान दिख रहे है।

नगर पालिका क्षेत्र में सबको शुद्ध पानी मिले इसके लिए सरकार ने करोड़ो रूपये ख़र्च कर दिए, लेकिन अभी तक लोगों के घरों में लगी टोटी में पानी नही पंहुचा। नगरपालिका अकबरपुर में जल निगम को 12 से अधिक ओवरहेड टैंक और 20 पंप समेत 200 किलोमीटर की पाइपलाइन बिछानी थी। करीब 60 करोड़ रुपये खर्च कर ओवरहेड टैंक और पंप तो बन गए, लेकिन अभी भी मिर्जापुर रतनपुर गौहन्ना, नासरिपुर बरवां, गौसपुर, शिवबाबा समेत अन्य कई वार्डों के सैकड़ों घरों में पानी नहीं पहुंच सका है।

Post a Comment

और नया पुराने