पिता ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप
अम्बेडकरनगर। दोस्तों के साथ घर से निकले इमामपुर गांव निवासी किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिता ने अकबरपुर कोतवाली में दोनों दोस्तों के विरुद्ध पैसों के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के इमामपुर गांव निवासी अंकेश कुमार (16) पुत्र सियाराम गुरुवार को दोपहर घर से अपने दो दोस्तों के साथ घूमने निकला था। परिजनों को लगा कि वह कुछ देर में लौट आएगा।
मतदान का दिन होने के चलते किसी ने कोई खास ध्यान नहीं दिया। शाम तक जब अंकेश नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस बीच देर शाम दोनों युवक उसे बेहोशी की हालत में लेकर घर पहुंचे। यह देख परिजन सन्न रह गए। आननफानन निजी वाहन की व्यवस्था कर उसे जिला अस्पताल लेकर रवाना हुए। फिलहाल रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच के पिता सियाराम ने अकबरपुर कोतवाली में अंकेश के दोनों दोस्तों के विरुद्ध हत्या की तहरीर दी है। आरोप लगाया कि पैसों के लेनदेन को लेकर एक मार्च को उसके पुत्र से उन लोगों का विवाद हुआ था। उस दौरान दोनों आरोपियों ने उसके पुत्र को धमकी भी दी थी। इसके चलते ही उन लोगों ने साजिश के तहत उसके पुत्र की हत्या कर दी। अकबरपुर कोतवाल अमित सिंह ने विश्ववार्ता को बताया कि मामले में छानबीन के बाद केस दर्ज किया जाएगा।