मिष्ठान फल एवं शुद्ध पेयजल का किया वितरण
अम्बेडकरनगर। (रेनबोन्यूज सामचार सेवा)। हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन के अवसर पर पुरानी तहसील तिराहा अकबरपुर में कैंप लगाकर हुसैनी सोशल फ्रंट की तरफ से निःशुल्क मिष्ठान फल एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया। इस दौरान हजारों लोगों ने इमाम को उनके जन्मदिन पर याद किया।
हुसैनी सोशल फ्रंट के संयोजक रेहान ज़ैदी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इमाम हुसैन के जन्मदिन पर सोमवार को निःशुल्क प्याऊ व फल मिठाई आदि का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इमाम हुसैन इंसानियत के मसीहा है, जिनका पूरी दुनिया के हर कौम धर्म में सम्मान है।
रेहान अब्बास ने बताया कि इमाम हुसैन के जन्मदिन पर हर साल ये आयोजन किया जाता है। सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोंगो को निशुल्क, फल मिठाई व पानी का वितरण किया जाता है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में इमाम हुसैन की मिशाल दी जा जाती है। उक्त अवसर पर आलीजनाब मौलाना सै. मोहम्मद अब्बास साहब, रजा अनवर, गालिब अब्बास, अहमद मेंहदी, कल्बे आबिद, यासिर हुसैन, अज्मी, रेहान अब्बास, आरिफ अनवर, मोहम्मद अली, वसी, सलमान अब्बास, अरबी, बब्बी आदि मौजूद रहे।