श्री शर्मा के सरकार में आने से प्रदेश को मिलेगा उनके अनुभवों का लाभ: अंशुमान
अंबेडकरनगर। योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनने और अरविंद शर्मा को कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर छात्र नेता व समाजसेवी अंशुमान सिंह व उनके समर्थकों ने मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। इस दौरान जमकर आतिशबाजी हुई और अंशुमान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। समाजसेवी अंशुमान, मंत्री अरविंद शर्मा के बेहद करीबी माने जाते हैं।
सैकड़ों की संख्या में युवा छात्र नेता अंशुमान सिंह के घर बधाई देने पहुंचे और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान अंशुमान सिंह ने बताया, एके शर्मा देश सेवा की भावना से प्रधानमंत्री मोदी के साथ जुड़े हैं और वह गुजरात से लेकर दिल्ली, लखनऊ तक मोदी के दिशा-निर्देशन पर पार्टी और देश के विकास में योगदान देते रहे हैं।
अंशुमान ने बताया, अरविंद शर्मा के मंत्री बनने से, उनके अनुभव का लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को मिलेगा। सीएम योगी द्वारा उन्हें उतर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में एक नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसका निर्वहन बखूबी वह निभाएंगे। उन्होंने बताया, योगी की नीतियों से संतुष्ट होकर प्रदेश की जनता ने उन्हें दोबारा मौका दिया है। मंत्रिमंडल में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी विकास की नई इबारत लिखेगा। इस मौके पर आशुतोष, राजीव, गोलू, अनिल, प्रतिमान सिंह आदि उपस्थित रहे।
