शिकायतकर्ता के ऊपर लगी केसों की झड़ी जान के पड़े लाले
अंबेडकरनगर। भीटी बाजार में थोक अंडो व जूता चप्पल की दुकान करने वाले मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना खान को बिजली विभाग में बिजली चोरी की जानकारी देने के कारण मुन्ना खान को दर बदर की ठोकरें खानी पड़ रही है। बिजली चोरी करने वाली दबंग महिला ने अपना आपा खोते हुए श्री खान के ऊपर कई तरह के केस लगवाए तथा जानलेवा हमला भी करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद रफीक उर्फ मुन्ना खान भीटी बाजार में थोक अंडे का विक्रेता है एवं समाजसेवी है मुन्ना खान ने देखा की आयशा पत्नी मुकद्दर बिजली की चोरी करती है विभाग की हो रही क्षति को देखते हुए मुन्ना खान ने इसकी शिकायत अधिशासी अभियंता अंबेडकर नगर को दिनांक 18- 11-21 को डाक द्वारा दी बिजली विभाग ने भी कार्यवाही करते हुए 30-12- 21 को दोपहर 1:25 पर दल बल के साथ कार्यवाही की जिसमें अधिकारी व कर्मचारियों को बिजली चोरी की सारी घटना की पुष्टि हुई जिससे लाइनमैन दिलीप कुमार द्वारा थाना भीटी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसे थानाध्यक्ष भीटी द्वारा धारा 135 के अंतर्गत दर्ज किया।
बताते चलें विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा शिकायतकर्ता का नाम उक्त दबंग महिला को अवगत करा दिया गया जबकि विद्युत विभाग यह दावा करता है कि शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा।
इस शिकायत से क्षुब्द होकर आयशा पत्नी मुकद्दर ने शिकायतकर्ता मुन्ना खान के ऊपर कई केस लगवाई जिसकी शिकायत मुन्ना खान ने ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन से भी किया अपने बचाव में अधिकारियों की चौखट पर दौड़ लगा रहा है
