अंबेडकरनगर। बाराबंकी की एक महिला ने इब्राहिमपुर थाने में तैनात सिपाही पर शारीरिक शोषण करने का मुकदमा बाराबंकी और मिर्जापुर थाने में दर्ज कराया है। पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।इब्राहिमपुर थाने में तैनात जौनपुर का सिपाही शिवम सिंह यादव का बाराबंकी की महिला से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कथित रूप से विवाह कर पति-पत्नी के रूप में रहते थे। महिला ने थाने में तहरीर देकर सिपाही पर शारीरिक शोषण करने के बाद उसका परित्याग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
सिपाही बीते माह विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में गैर जनपद गया था। वहीं उसको अपनी गिरफ्तारी के आदेश की भनक लग गई। 24 फरवरी को चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद वह यहां से फरार हो गया। एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वह अनुपस्थित चल रहा है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि एक माह से अधिक समय से अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के चलते सिपाही को निलंबित किया गया है।
.jpg)