वतन का राग कार्यक्रम में खरगोन के मनीष निमाडे बने विजेता

वतन का राग कार्यक्रम में खरगोन के मनीष निमाडे बने विजेता


वर्तमान समय मे जहाँ दिनभर लोग मोबाइल, टीवी से अपना ध्यान नही हटाते वही कुछ आज भी आकाशवाणी यानी रेडियो के दीवाने है। उन्हें रेडियो पर गीत, संगीत और प्रसारित कार्यक्रम बहुत पसंद होते है। ऐसे ही एक नवग्रह नगरी तिलक पथ खरगोन निवासी  नियमित  रेडिओ श्रोता मनीष निमाड़े जिन्हें आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम वतन का राग में   विजेता चुना गया है। 

उल्लेखनीय है की निमाड़े विभिन्ना  रेडिओ स्टेशनो के कार्यक्रम सुनते है और उनकी सटीक समीक्षा, प्रशंशा लिखते तो कार्यक्रमों मे बदलाव सुझाव भी देते । रेडियो श्रोता तो बचपन से रहे बालसभा सुनना पसंद हुवा करता था किन्तु वर्ष 1980 से नियमित पत्र लिखना आरम्भ किया जो आज तक अनवरत है ।आकाशवाणी पर प्रसारित कार्यक्रम वतन के राग में स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से परिपूर्ण उत्साह मनोरंजन ज्ञान के साथ साथ देश प्रेम की भावनाओं को बलवत करता कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। वतर्मान में आजादी के अमृत महोत्सव ने इसे ओर गरिमा प्रदान की है जिससे रेडिओ श्रोताओ के मध्य और अधिक लोकप्रिय हो गया ।

स्वराज संस्थान संचालनालय भोपाल का प्रायोजित कार्यक्रम वतन का राग का प्रसारण प्रत्येक गुरूवार सुबह 09 बजे आकाशवाणी इंदौर 462.96 मीटर यानी 648 किलो हार्टज़ के साथ मोबाईल ऐप न्यूज़ ऑन ए आई आर के लाइव इंदौर ओर भोपाल चेनल पर सुना जा सकता है अत्यंत हर्ष है की  रेडिओ श्रोता मनीष निमाड़े को वतन का राग कार्यक्रम मे पूछे गये प्रश्न के सही उत्तर लिखने के कारण लक्की ड्रा मे विजेता चुना गया है ।

निमाड़े को रेडिओ श्रोता सर्व श्री प्रवीण श्रीमाली बड़वाह, हुकूमचंद कटारिया सनावद, सतीश श्रीवास्तव कोटा  राजस्थान,  बलाराम मेहर मंदसौर, अनिल भंडारे इंदौर,राजेश धनजे खंडवा, हेमंत मोराने, संतोष सातले भिकंगाँव,भागीरथ नायक रतनपुर  के साथ बिहार ,महाराष्ट्र,छत्तीसगढ़ के श्रोताओ संगठनों ने फोन पर बधाइयां दी तो स्थानीय श्रोता राजेश साहु,कैलाश कर्मा,राजेश सवनेर, श्रीमती खेड़े, सुगंधी, यदुनन्दन सोनी आदि ने पुष्प हार पहना मिठाई खिला बधाई दी।

-हेमन्त मोराने

Post a Comment

और नया पुराने