एकलव्य स्टेडियम में तरणताल का शुभारंभ

एकलव्य स्टेडियम में तरणताल का शुभारंभ


सीडीओ ने फीता काटकर स्वीमिंग पूल का किया उद्घाटन

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर (रेनबोन्यूज समाचार सेवा) । कोरोना काल खत्म होने के बाद एक बार फिर एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्थित तरणताल को तैराक प्रेमियों के लिए खोल दिया गया। शुक्रवार को तरणताल का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने फीता काटने के साथ नारियल तोड़कर किया। इसके बाद तैराकी खिलाड़ियों को तरणताल में जाने के लिए संकेत देकर उद्घटान किया। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने कहाकि कोरोना के कारण पिछले दो साल से तरणताल बन्द था, लेकिन फिर चालू हो गया है। उन्होंने कहाकि तरणताल से, जहां अच्छा व्यायाम होता है वही इससे निकलकर बच्चे बड़े प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना और देश का नाम रोशन कर सकते है।

जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री ने आये हुए मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। तैराकी प्रशिक्षण के लिए 18 वर्ष की आयु से कम बालक, बालिका को 200 रूपया प्रतिमाह व 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को 500 रुपया का प्रतिमाह शुल्क लगेगा। जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि स्वीमिंग पूल में तैराकी के लिए चिकित्सा प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

Post a Comment

और नया पुराने