- सत्यम सिंह
अंबेडकरनगर (रेनबोन्यूज समाचार सेवा) । गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों अज्ञात व्यक्ति का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलने पर आलापुर से गायब एक लेखपाल व टांडा से गायब एक व्यवसाई के परिजनों सहित क्षेत्र में गायब हुए कई गुमशुदा परिवारों में खलबली मच गई।हालांकि 1 हफ्ते से ऊपर एवं शव के सड़ी गली परिस्थितियों में होने के चलते उसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के वार्ड नंबर 13 के एक निर्माणाधीन मकान के पीछे स्थित गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ था। खेत से दुर्गंध आने पर जब स्थानीय लोगों के द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो एक लगभग 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ था।
शव के एक हाथ, एक पैर और शरीर के पिछले भाग को कीड़े खा चुके थे।शव मिलने की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई।वहीं सूचना पर बसखारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक कृपाशंकर यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने को लेकर गुमशुदा व्यक्तियों के परिजनों में खलबली मचा गई।
मौजूदा समय में आलापुर थाना क्षेत्र से गायब एक लेखपाल व टांडा क्षेत्र से गायब एक व्यवसायी के परिजनों को सूचना दी गयी। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।शव 1 हफ्ते से 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। फिलहाल शव की शिनाख्त करने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है।इस संबंध में थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
