दुर्घटना : बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, दोनों की मौत

दुर्घटना : बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंदा, दोनों की मौत


अम्बेडकरनगर।
जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा हैै कि बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी। डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के नान्हू नगर में हुआ है।

सम्मनपुर थाना इलाके के कजपुरा के रहने वाले शिवा और अर्जुन बाइक से घर जा रहे थे। नान्हू नगर के पास जलालपुर की तरफ से रही डंपर और बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना के बाद डंपर लेकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन परिजन डंपर की बरामदगी को लेकर अड़े थे। हालांकि पुलिस के वाहन की बरामदगी के आश्वासन के बाद परिजन माने, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजवाया।

सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज है। सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। जल्द ही वाहन को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने