चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में लगे मां के जयकारे

चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में लगे मां के जयकारे



- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर (रेनबोन्यूज समाचार सेवा) ।  माता के जगराते का पर्व चैत्र नवरात्र को लेकर शनिवार भोर से दुर्गा माता के मंदिर में जयकारे लगने लगे। गांव से लेकर शहर तक मंदिरों में पूजा अर्चना करने वालों की भीड़ लगी रही। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया। इस बार कोविड के नियमों को लेकर बंदिशें कम हो गई हैं, जिसको लेकर मां के भक्तों में खासा उत्साह है। अकबरपुर नगर के फ्लाईओवर के पास स्थित दुर्गा माता के मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने माता रानी का पूजन का मन्नतें मांगी।

गौरतलब है कि बीते वर्ष चैत्र नवरात्र में कोविड के चलते मंदिरों में श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे थे, लेकिन इस बार अभी ऐसी कोई बंदिश नहीं है, जिसके चलते नवरात्र महापर्व को लेकर मंदिरों में लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। दुर्गा पूजा के लिए देवी मंदिर में साफ सफाई व घरों में कलश स्थापना के लिए श्रद्धालुओं द्वारा सुबह से तैयारियां शुरू कर दी गई। बाजारों में पूजन सामग्री से लेकर माता के श्रृंगार के लिए वस्त्र चूनर, धूप दीप नारियल, कलावा, ध्वजा आदि खरीदने की होड़ रही।

जहांगीरगंज स्थित भुजाहिया माता मंदिर में नवरात्र में हज़ारो श्रद्धालु मां भुजाहिया देवी के दर्शन के लिए जिले के कोने-कोने से आते हैं। देवी माता के मंदिरो में भी भारी संख्या में श्रद्धालु नवरात्र में पहुंचते हैं और मंदिर में पूजा कर मन्नतें मांगते है। जिला प्रशासन द्वारा देव स्थानों की साफ-सफाई सहित स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बेहतर इंतजाम किए गए हैं।

आचार्य भुनेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि रामनवमी 10 अप्रैल रविवार को है। वहीं शनिवार 9 अप्रैल को दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी। जो सम्पूर्ण नवरात्र व्रत रखते है, वह 11 अप्रैल दशमी सोमवार को सुबह सात बजे व्रत का पारण करेंगे। हवन अष्टमी नवमी दोनों दिन होंगे। कन्याओं का भोजन नवमी को होगा।

Post a Comment

और नया पुराने