योगी 2.0 सरकार ने ऑनलाइन माध्यमों से बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहली बार टुकड़ों में भुगतान करने की सुविधा दी है। फिलहाल तीन महीने के लिए यह सुविधा दी है। आगे भी जारी रखा जा सकता है।
योगी 2.0 सरकार गठन के बाद से अब विभिन्न विभागों में लक्ष्य आधारित काम की शुरुआत की जा रही है। इसी क्रम में उ.प्र. पावर कारपोरेशन ने ऑनलाइन माध्यमों से विद्युत बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को टुकड़ों में बिल का भुगतान किए जाने की सुविधा दी है। यह सुविधा तीन महीनों के लिए दी गई है। बिल का भुगतान ऑनलाइन करने वाले बिल की आंशिक राशि का भुगतान कर सकेंगे। इस सुविधा से राजस्व में सुधार होने पर आगे भी इसे जारी रखने पर विचार किया जा सकता है।
उ.प्र. पावर कारपोरेशन लि. के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने इस आशय का आदेश जारी किया है। पूर्वांचल, मध्यांचल, दक्षिणांचल, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी को इसके लिए पत्र लिखा है। निर्देश दिए हैं कि विभाग की इस योजना का प्रचार-प्रसार किया जाए। अध्ययन के बाद इस सुविधा को तीन महीने से आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
पहली बार उपभोक्ताओं को दी गई है यह सुविधा: ऑनलाइन भुगतान करने वालों को बिल के आंशिक राशि का भुगतान भी करने की सुविधा पहली बार दी गई है। माना जा रहा है कि इस सुविधा के कारण बिल राशि अधिक हो जाने से बिल का भुगतान नहीं कर पाने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता के मुताबिक टुकड़ों में बकाये का भुगतान करने के लिए प्रेरित होंगे। ऐसा होने पर राजस्व वसूली का ग्राफ बढ़ेगा।
बिल की धनराशि अधिक होने की स्थिति में कई बार उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान समय से नहीं कर पाते हैं। विलंब होने से बकाये पर सरचार्ज बढ़ने लगता है। इस व्यवस्था से उपभोक्ता टुकड़ों में बिल का भुगतान कर सरचार्ज के अतिरिक्त बोझ को कम कर सकेगा।
नये उपभोक्ता यूपीपीसीएल की वेबसाइट पर अपना बिलिंग एकाउंट बनाकर तथा वर्तमान उपभोक्ता अपने एकाउंट में दिए गए पार्ट पेमेंन्ट के आप्शन को सेलेक्ट कर अपने मासिक विद्युत बिल की धनराशि का हिस्सा जो वह दे सकते हैं जिसका वह भुगतान करना चाहते हैं।
.jpg)