सुपरवाइजर से रंगदारी मांगना माफिया अजय सिपाही पर पड़ा भारी

सुपरवाइजर से रंगदारी मांगना माफिया अजय सिपाही पर पड़ा भारी


माफिया समेत चार अन्य पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज

अम्बेडकरनगर। एनटीपीसी परियोजना टाण्डा में कार्यरत लालचंद शर्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सुपरवाइजर को रंगदारी न देने पर काम न करने देने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने माफिया अजय सिपाही समेत चार लोगों के विरुद्ध रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया है। 

सोहनलाल पुत्र बोदू राम अस्थाई निवासी मखदूमनगर काली माई मन्दिर के पास की तहरीर पर थाना अलीगंज में दर्ज मामले में बताया गया है कि वह सर गोठा थाना रिवान जिला सीकर राजस्थान का रहने वाला है। लालचन्द शर्मा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है।

बीते 28 मार्च की शाम करीब पांच बजे सम्हरिया चौराहे पर शाह ढाबा पर बैठा था, उसी समय अजय सिपाही, चंडी प्रसाद सिंह, विपिन तिवारी व शुभम सिंह आये और कहने लगे कि उसे यदि एनटीपीसी में काम करना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी। ऐसा नहीं करोगो तो जान से मार देंगे, जिससे वह काफी भयभीत है।

थानाध्यक्ष अलीगंज नागेन्द्र सरोज ने बताया कि सोहनलाल की तहरीर पर माफिया अजय सिपाही, चंडी प्रसाद, विपिन तिवारी व शुभम सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की कार्रवाई की जा रही है।

 

Post a Comment

और नया पुराने