अम्बेडकरनगर। एसडीएम आलापुर को धमकी देने एवं अभद्रता किए जाने के मामले में सपा नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मामले में एसडीएम को धमकाने वाले नौ सपा नेताओं के विरुद्ध उपजिला मजिस्ट्रेट न्यायालय ने जमानती वारंट जारी की है।
बीते दिनों शाहपुर औरांव गांव के पूर्व प्रधान सपा नेता घनश्याम यादव, राज बहादुर यादव, सुनील यादव समेत अन्य सपा नेता किसी मामले में एसडीएम आलापुर मोहनलाल गुप्त से मुलाकात करने गए थे। कहासुनी और बहस के दौरान सपा नेताओं ने एमएलसी चुनाव के बाद उन्हें देख लेने की धमकी देते हुए अभद्रता की थी।
एसडीएम ने मामले से तत्काल उच्चाधिकारियों एवं आलापुर पुलिस को सूचित भी किया था, लेकिन पुलिस ने मामले की कोई कार्रवाई नहीं की थी। गुरुवार को उपजिलाधिकारी न्यायालय आलापुर ने सभी नौ सपा नेताओं के विरुद्ध जमानती वारंट जारी किया है। थानाध्यक्ष आलापुर राय साहब द्विवेदी ने बताया कि वारंट तामील कराया जा रहा है, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
