पूर्व ग्राम प्रधान ने आलापुर के एसडीएम को दी धमकी

पूर्व ग्राम प्रधान ने आलापुर के एसडीएम को दी धमकी

- सत्यम सिंह

अंबेडकरनगर(रेनबोन्यूज समाचार सेवा)पूर्व ग्राम प्रधान की ओर से एसडीएम को एमएलसी चुनाव बाद देख लेने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। एसडीएम ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। साथ ही समुचित कार्रवाई के लिए आलापुर पुलिस को भी निर्देशित किया है।शाहपुर औराव गांव के एक पूर्व प्रधान शनिवार को कुछ लोगों के साथ एक प्रकरण को लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचे।

 बताया जाता है कि वन विभाग की टीम ने कवही अंजनपुर के ग्राम प्रधान पर पेड़ काटने के मामले में जुर्माना लगा दिया है। उन लोगों की मांग थी कि इस कार्रवाई को खत्म कर दिया जाए। परंतु एसडीएम ने मामले में किसी तरह से हस्तक्षेप करने से मना कर दिया। 

आरोप है कि एसडीएम के मना करने से पूर्व प्रधान नाराज हो गए और एमएलसी चुनाव बाद देख लेने की धमकी दी।उधर, एसडीएम मोहनलाल गुप्त ने बताया कि पूर्व प्रधान समेत कुछ लोग उनसे मिलने आए थे। एक प्रकरण को लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस पर हमने साफ मना कर दिया। इसके बाद पूर्व प्रधान ने तीखे तेवर में चुनाव बाद देख लेने की बात कही।

फिलहाल मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए आलापुर पुलिस को अमर्यादित आचरण करने के मामले में कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।

Post a Comment

और नया पुराने