अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा नवीन मंडी सिझौली अकबरपुर में स्थापित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा गेहूं क्रय संबंधी रजिस्टर, इ पॉप मशीन, गेहूं के रखरखाव संबंधी गोदाम तथा गेहूं साफ करने वाली मशीन का जायजा लिया गया।
मौके पर सभी व्यवस्थाएं ठीक-ठाक पाई गई। निरीक्षण के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गेहूं क्रय अवधि 01 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक है तथा गेहूं का समर्थन मूल्य रू.2015=00 है। केंद्र के खुलने का समय प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक है। जिलाधिकारी द्वारा गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों को सभी व्यवस्थाओं को अपडेट करने के निर्देश दिए गए।
जिससे किसानों को गेहूं का विक्रय करने मे किसी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान जिला सहकारी सभा क्रय केंद्र एवं साधन सहकारी लिमिटेड क्रय केंद्र इन दोनों क्रय केंद्रों पर क्रय केंद्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण जिलाधिकारी द्वारा शो कॉल नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया।
