अम्बेडकरनगर। डॉ. रामलो अवध विश्व विद्यालय द्वारा संचालित स्नातक/परास्नातक एवं विधि की परीक्षाएँ बीते 1 अप्रैल 2022 से शुरू हो गई हैं। जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही विश्व विद्यालयी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएँ कड़ी निगरानी के बीच शान्तिपूर्ण ढंग से कोविड-19 गाइड लाइन/प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न कराई जा रही हैं।
जिला मुख्यालयी शहर अकबरपुर स्थित सर्वाधिक पुराने एवं गुणनिष्ठ संस्था बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज में इस समय दोनो पालियों में परीक्षाएँ चल रही हैं। परीक्षा प्रभारी जयमंगल पाण्डेय ने बताया कि कॉलेज में विधि (लॉ) की पहले, तीसरे, पांचवे, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षाएँ इस केन्द्र पर सम्पन्न कराई जा रही हैं। यह पहली अप्रैल से 9 अप्रैल तक दोनों पालियों में चलेंगी।
उन्होंने वार्ता करते हुए बताया कि यह गुणनिष्ठ संस्था जिसके लिए लोकप्रिय है उस मर्यादा का ध्यान रखा जा रहा है। महाविद्यालय में परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से कड़े अनुशासन के बीच सम्पन्न कराई जा रही है। अभी तक कोई नकलची पकड़ा नहीं गया है। होने वाली परीक्षा में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जा रही है और परीक्षा सुचिता का ध्यान रखा जा रहा है।
