एक्शनएड एसोसिएशन इण्डिया द्वारा कुर्चा मे की गई जागरूकता बैठक

एक्शनएड एसोसिएशन इण्डिया द्वारा कुर्चा मे की गई जागरूकता बैठक


अम्बेडकरनगर।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं व किशोरियों की मौसमी बीमारियों व व्यवसायगत रोगों में कमी लाने व कोविड-19 के बचाव एवं टीकाकरण को लेकर अकबरपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुर्चा मे जागरूकता बैठक आयोजित की गई। जिसमें कुर्चा व आसपास के 36 लोगों ने भागीदारी कर ''शरीर को स्वस्थ बनाए, रोग बीमारी दूर भगाएं'' का जोरदार आगाज किया।

एक्शनएड के सहयोग से एक्शनएड एसोसिएशन इण्डिया द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए फेलो मनोज कुमार ने विश्ववार्ता से बात करते हुए कहा कि रोग और बीमारी के इलाज का नाम स्वास्थ्य नहीं है बल्कि शारीरिक मानसिक सामाजिक व आर्थिक सँतुष्टि का नाम स्वास्थ्य है। और इसके लिए उन्होंने लोगों को खूब खाना, खूब सोना, और खूब साफ रहना तीन मँत्र दिया।

बैठक में डा. बुधिराम ने लोगों को ग्रीष्म ऋतु में होने वाली विभिन्न बीमारियों के लक्षण बचाव व घरेलू इलाज के तरीकों के साथ कोविड की पहचान कोविड से बचने के उपाय और कोविड टीकाकरण के बारे में स्वास्थ्य शिक्षण दिया। और यही पर गायत्री द्वारा सबको मास्क वितरण किया गया। बैठक को सफल बनाने में अराधना वन्दना प्रियंका पूजा विपिन रवीन्द्र माला शिवमँगल आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Post a Comment

और नया पुराने